रांची: आजसू पार्टी को लगातार दूसरे दिन बड़ा झटका लगा है. पार्टी के प्रदेश महासचिव विशाल कुमार महतो ने अपने पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने रविवार को पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी. विशाल महतो ने पत्र में लिखा, “मैं पिछले 11 वर्षों से पार्टी का एक निष्ठावान कार्यकर्ता रहा हूं. 2016 में विनोबा भावे विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में पी. के. रॉय महाविद्यालय से सचिव पद पर जीत हासिल की. इसके बाद मुझे आजसू छात्र संघ का नेतृत्व करने और विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने का मौका मिला.”
ये भी पढ़ें: Breaking जमीन कारोबारी मधु राय को गोली से भून डाला, 12 से ज्यादा गोलियां दागी अपराधियों ने
उन्होंने कहा, “एक आम कार्यकर्ता के रूप में आजसू से जुड़ने के बाद मुझे कॉलेज अध्यक्ष, विश्वविद्यालय अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव जैसे महत्वपूर्ण दायित्व निभाने का अवसर मिला. मैंने हमेशा निस्वार्थ भाव से पार्टी के लिए काम किया। लेकिन अब अपने व्यक्तिगत कारणों से इन सभी पदों से मुक्त होना चाहता हूं. इसलिए भारी मन से अपने पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.”
डॉ. लाल मनीष ने भी दिया इस्तीफा
बता दे कि इससे पहले 14 दिसंबर को आजसू पार्टी के राज्य संयोजक डॉ. लाल मनीष नाथ शाहदेव ने भी सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपने पत्र में लिखा, “मैं व्यक्तिगत कारणों से पार्टी छोड़ रहा हूं। विगत 20 वर्षों में पार्टी और उसके सदस्यों ने जो सहयोग और प्यार दिया, उसके लिए मैं आभारी हूं.”