इस्लामाबाद : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक कोल माइंस पर हुए हमले में 20 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना डुकी इलाके में स्थित जुनैद कोयला कंपनी की खदान में शुक्रवार तड़के हुई, जब हथियारबंद लोगों ने खदान पर रॉकेट और ग्रेनेड से हमला किया. पुलिस अधिकारी हुमायूं खान के अनुसार, हमलावरों ने भारी हथियारों से खदान पर धावा बोला. घटना के बाद जिला अस्पताल में 20 शव और छह घायल लाए गए हैं.
हाल ही में कराची एयरपोर्ट पर हुआ था हमला
यह हमला एक हफ्ते पहले कराची हवाई अड्डे के पास हुए आत्मघाती हमले के बाद आया है, जिसमें बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने चीनी नागरिकों को निशाना बनाया था. इस हमले की जिम्मेदारी BLA ने ली थी, जिसके बाद चीन ने पाकिस्तान से अपने 400 नागरिकों को वापस बुला लिया था.
1948 से चली आ रही अलग बलूचिस्तान की मांग
बलूचिस्तान में अलगाव की मांग 1948 से जारी है, और BLA इस मुद्दे को लेकर सक्रिय है. संगठन का आरोप है कि पाकिस्तान सरकार और चीन के बीच मिलीभगत के चलते उनके संसाधनों का शोषण हो रहा है.
Also Read: जेपी सेंटर जाने पर अड़े अखिलेश, घर के बाहर बैरिकेडिंग, रास्ते सील, नजरबंद की तैयारी!