नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2025 की पहली मौद्रिक नीति बैठक में UPI को लेकर बड़ी घोषणा की है. अगर आप UPI का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी सुविधा आने वाली है. इस सुविधा के तहत आप जल्द ही यूपीआई का इस्तेमाल कर अपने बैंक खाते में कैश जमा कर सकेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि जल्द ही मशीन का इस्तेमाल UPI के जरिए कैश जमा करने के लिए किया जा सकेगा.

गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इस सेवा से लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी. आपको कैश जमा करने के लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही अगर बैंक आपसे दूर है तो भी आप यूपीआई के जरिए कैश जमा कर सकेंगे. इसके अलावा पीपीआई (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) कार्डधारकों को भुगतान की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. इन लोगों को थर्ड पार्टी UPI ऐप्स के जरिए UPI पेमेंट करने की सुविधा भी देने का प्रस्ताव किया गया है.

कार्ड रखने की जरूरत नहीं

अगर यूपीआई के जरिए कैश जमा करने की सुविधा उपलब्ध हो तो आपको कार्ड जेब में रखने की समस्या से मुक्ति मिल सकती है. इससे एटीएम कार्ड रखने, खोने या बनवाने की समस्या भी दूर हो जाएगी. साथ ही अगर आपका एटीएम कार्ड चोरी हो जाए तो ब्लॉक होने पर भी आपको कैश जमा करने में दिक्कत नहीं होगी.

यह कैसे काम करेगा?

अभी तक डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कैश जमा या निकासी के लिए किया जाता है, लेकिन जब यूपीआई की यह सुविधा आ जाएगी तो आपको डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। आरबीआई जल्द ही एटीएम मशीनों पर यूपीआई की यह नई सुविधा जोड़ेगा। इसके बाद आप थर्ड पार्टी ऑनलाइन पेमेंट ऐप का इस्तेमाल कर एटीएम मशीन से यूपीआई के जरिए कैश जमा कर सकेंगे।

रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की पहली आरबीआई मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया गया है. केंद्रीय बैंक ने लगातार 7वीं मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर स्थिर रखा है.

इसे भी पढ़ें: दुर्गापुर से हजारीबाग ले जाया जा रहा 34.74 लाख झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर बरामद, दो लोगों से पूछताछ जारी

Share.
Exit mobile version