हजारीबाग: जिला पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने अफीम की अवैध खेती पर बड़ी कार्रवाई की है. कटकमसांडी थाना अंतर्गत गुरूडीह गांव के सुराही टोंगरी नाला क्षेत्र में पुलिस निरीक्षक पेलावल और वन विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर करीब 3.88 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया.
तस्करों के मंसूबों पर पानी फिरा
इस कार्रवाई के बाद अफीम तस्करों को बड़ा झटका लगा है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अफीम की खेती के खिलाफ जिले में बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. कटकमसांडी क्षेत्र में तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही थी, जिसे चिन्हित कर नष्ट कर दिया गया.
पौधों को मौके पर नष्ट किया गया
छापेमारी के दौरान पाया गया कि खेतों में अफीम के छोटे-छोटे पौधे लगाए गए थे. पुलिस ने मौके पर ही इन पौधों को नष्ट कर दिया. एसपी ने कहा कि तस्करों और खेती में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है, ताकि उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके. पुलिस और वन विभाग ने साफ किया है कि अफीम की खेती के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जिन लोगों को अफीम की खेती करते हुए पाया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.