गिरिडीह : प्रशासन ने अवैध तरीके से बालू व कोयले का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन की टीम ने 7 ट्रैक्टर, 11 बाइक समेत बालू व कोयले की बड़ी खेप बरामद की है। वहीं सरिया पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। अवैध कारोबार पर कार्रवाई के लिए प्रशासन की ओर से टास्क फोर्स का गठन किया गया था। इसमें SDM विशाल्दीप खलखो, DMO सतीश नायक और SDPO अनिल कुमार सिंह शामिल रहे। प्रशासन के साथ-साथ जिले की पुलिस भी सक्रिय हो गई है।
प्रशासन की टीम ने पहले अवैध तरीके पर अलग- अलग घाटों पर हो रहे बालू उठाव में लगे 7 ट्रैक्टरों को पकड़ा। इस पर बालू लदा हुआ था। इसके अलावा कोयला चोरी कर ले जा रहीं 11 बाइक को जब्त किया गया। इसमें कुल 11 टन कोयला बरामद किया गया है। DMO सतीश नायक ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि खनन माफियाओं की गतिविधियां बहुत बढ़ गई हैं। बालू घाटों से अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है। सूचना के बाद कार्रवाई की गई। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की ओर से इस मामले में कार्रवाई के लिए टीम का गठन किया गया था।