देवघर। देवघर पुलिस ने साइबर क्राइम पर बड़ी सफलता मिलती है। पुलिस ने पत्थरडा थाना क्षेत्र से 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से 13 मोबाइल, 21 सिम कार्ड और एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक, पूरे देश भर में गिरफ्तार अपराधियों क्राइम 72 लिंक पाए गए हैं।
डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि ये साइबर अपराधी अक्सर कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बनकर ओटीपी और पिन नंबर मांग लेते थे और फिर पैसे ट्रांसफर कर लेते थे। इसके अलावा वे लोगों को थर्ड पार्टी ऐप या फिर लिंक भेज कर ठगी को अंजाम देते थे।
बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों में गुलशन नापित (27). मिहाज अंसारी (23), मोहम्मद रियाज (24), कन्हैया मिर्धा (29), असरार अंसारी (19) सूरज नापित (19), बरकत अंसारी (24) आसिफ अंसारी (30), मोहम्मद जलालुद्दीन (35) शामिल हैं। ये सभी लोग ग्राम नवादा के रहने वाले हैं।