Joharlive Team
- चतरा एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ की टीम ने लुटु गांव में की कार्रवाई
- जंगल का लाभ उठाकर तस्कर मौके से हुए फरार
- थाना प्रभारी चला रहे फरार तस्करों की गिरफ्तारी को ले अभियान
- 27 प्लास्टिक बोरो में बंद कर तस्कर बना रहे थे तस्करी की योजना
चतरा : सदर थाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय अफीम तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ऋषव झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के लूटु गांव में छापा मारकर करीब 4 क्विंटल अफीम का डोडा बरामद किया है। 27 अलग-अलग छोटे-बड़े प्लास्टिक के बोरो में बंद कर तस्कर डोडा की तस्करी की योजना बना रहे थे। हालांकि छापामारी अभियान के दौरान मौके पर मौजूद सभी तस्कर जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव के गोपाल गंझू, भाकुर गंझू और चैता गंझु के घर में तस्करी के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर डोडा का भंडारण किया गया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ की सैट और सदर थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर गांव में छापा मारा गया। छापामारी अभियान के दौरान ही तीनों तस्करों के घरों से 27 अलग-अलग बोरों में पैक अफीम का डोडा बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि फरार तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी के द्वारा छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। तस्करों को इलाके में किसी भी सूरत में पांव पसारने की इजाजत नहीं दी जाएगी, अभियान निरंतर जारी रहेगा। अभियान में थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक लव कुमार के अलावे सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।