नई दिल्ली : सूचना एवं ब्रॉडकास्ट मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अश्लील कंटेंट परोस रहे 18 ओटीटी, 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंड्ल को ब्लॉक किया है. सरकार की ओर से इन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन इनकी कानों में जूं तक नहीं रेंग रहे थे. जिन सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक किया गया है उनमें 12 फेसबुक के, 17 एक्स के, 16 इंस्टाग्राम और 12 यूट्यूब के अकाउंट शामिल हैं.
Ministry of I&B blocks 18 OTT platforms for obscene and vulgar content after multiple warnings; 19 websites, 10 apps, 57 social media handles of OTT platforms blocked nationwide, says the government. pic.twitter.com/03ojj3YEiF
— ANI (@ANI) March 14, 2024
इन प्लेटफॉर्म, अकाउंट, एप्स और वेबसाइट पर आईटी अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और अशोभनीय प्रतिनिधित्व का उल्लंघन करने वाली सामग्री महिला (निषेध) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. जिन एप्स पर कार्रवाई हुई है उनमें से 7 गूगल प्ले-स्टोर पर थे और 3 एपल के एप स्टोर पर थे. सभी 57 सोशल मीडिया अकाउंट को डिसेबल कर दिया गया है.
ब्लॉक किए गए ओटीटी प्लेटफार्म के नाम
ड्रीम्स फिल्म्स
वूवी
येस्मा
अनकट अड्डा
ट्राई फ्लिक्स
एक्स प्राइम
नियॉन एक्स वीआईपी
बेशरम
शिकारी
खरगोश
एक्स्ट्रामूड
न्यूफ़्लिक्स
मूडएक्स
मोजफ्लिक्स
हॉट शॉट्स वीआईपी
फुगी
चिकूफ़्लिक्स
प्राइम प्ले
इसे भी पढ़ें: बिहार में टीचर्स की इस हरकत पर भड़के ACS : 20 शिक्षकों पर FIR, वेतन रोका
इसे भी पढ़ें : सीएम केजरीवाल ने कोर्ट के समन को सेशन कोर्ट में दी चुनौती, 16 मार्च को उपस्थित होने का दिया था आदेश