दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ में अब तक 8 नक्सली मारे गए हैं. मुठभेड़ कल यानी गुरुवार को शुरू हुई थी. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि नक्सलियों के पास से आठ हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है. सर्च ऑपरेशन जारी है. राज्य में अब तक अलग-अलग मुठभेड़ों में 100 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं.

नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य- CM

मुठभेड़ में इन 8 नक्सलियों के मारे जाने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षा बलों की सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रही है. मुख्यमंत्री ने लिखा, निश्चित रूप से सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. मैं उनके साहस को सलाम करता हूं. हमारी सरकार नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रही है. हमारा लक्ष्य राज्य से नक्सलवाद को खत्म करना है.

इसे भी पढ़ें: गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 740 बूथों पर 6 लाख से अधिक वोटर्स करेंगे मतदान

Share.
Exit mobile version