पाकुड़: गुरुवार को पाकुड़ पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित अवैध लॉटरी टिकट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए 34500 पीस प्रतिबंधित लॉटरी की कीमत 25 से 30 लाख रुपए बताया जा रहा है. पुलिस ने यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र में किया गया है. इस बड़ी कार्रवाई से लॉटरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. एसडीपीओ डीएन आज़ाद ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना थी कि कुछ लॉटरी माफिया प्रचुर मात्रा में अवैध रूप से प्रतिबंधित एटीएम लॉटरी का टिकट लाकर अजमेरीटोला हरिणडांगा बाजार स्थित मो चांद अंसारी के घर पर आपस में बंटवारा कर रहे हैं.
4-5 लोग भागने में सफल
इस सूचना पर एसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने मो चांद अंसारी के घर पर घेराबंदी कर छापेमारी की. इसी बीच पुलिस पार्टी को देखते ही चार-पांच व्यक्ति कार्टुन एवं प्लास्टिक के झोला लेकर भागने लगे. जिसे पुलिस बल के द्वारा पीछा किया गया और एक व्यक्ति मोहम्मद चांद अंसारी को पुलिस बल द्वारा एक कार्टून के साथ पकड़ा गया. हालांकि शेष तीन-चार व्यक्ति गली एवं अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. पाकुड़ पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए मो चांद अंसारी के पास से बरामद कार्टुन की जांच की गई तो उसमें काफी मात्रा में प्रतिबंधित लॉटरी का टिकट बरामद हुआ. जिसे जब्त करते हुए मो चांद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के विरूद्ध छापामारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: धनबाद के सरिया व्यवसायी विकास गड्यान के आवास पर आयकर का छापा
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
This website uses cookies.