जामताड़ा: गुप्त सूचना पर छापामारी करते हुए जामताड़ा साइबर पुलिस ने जिले के बिंदापाथर थाना अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव से दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. शनिवार को पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन कर एसपी अनिमेष नैथानी ने इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उक्त गांव से साइबर अपराध को अंजाम दिए जाने की सूचना मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से साइबर डीएसपी मजरूल होदा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने सूचना के अनुसार जगन्नाथपुर गांव में छापेमारी की, जहां से संजीत मंडल और जितेन गोरांय को साइबर अपराध करते रंगे हाथ पकड़ा गया. एसपी ने बताया कि इनके विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना में कांड संख्या 2/ 24 दर्ज किया गया है. बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से आठ एंड्राइड मोबाइल फोन, नौ फर्जी सिम कार्ड, दो बैंक पासबुक, एक राशन कार्ड और 10 लाख 40 हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं.
व्हाट्सएप कॉल से स्क्रीन शेयर करवा कर सारी गुप्त जानकारी प्राप्त करते थे
एसपी ने बताया कि एटीएम कार्ड बंद होने, आधार कार्ड को लिंक करने के नाम पर लोगों को कॉल करके उनसे बैंक संबंधित विवरणी, एटीएम से संबंधित जानकारी प्राप्त कर व्हाट्सएप कॉल से स्क्रीन शेयर करवा कर बैंक संबंधी सारी गुप्त जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी को अंजाम देते थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राथमिक अभियुक्त जितेन गोरांय पहले भी कांड संख्या 52/18 और 48/21 में वांछित रहा है और जेल भी जा चुका है. बताया कि जितेन जेल से लौट के बाद दोबारा साइबर अपराध के क्षेत्र में काम करता रहा है. इसने अपने नए-नए ग्रुप भी बनाए हैं जिस पर अभी जांच चल रही है.
छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी होंगे सम्मानित
इनके सिमों की प्राथमिक जांच से पता चला की इनका कार्य क्षेत्र मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में रहा है. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध उन्मूलन के क्षेत्र में हमारा प्रयास निरंतर जारी है. ज्यादा से ज्यादा मामलों का उद्वेदन कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रहे हैं . उन्होंने कहा कि छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक नागेश्वर साव, महेश मुंडा, रजनीश आनंद, प्रणेश सत्यम के अलावा आरक्षी विष्णु मांझी, अभय कुमार मिश्रा, सतीश मुर्मू, चंदन कुमार मिश्रा, रविंद्र ठाकुर आदि शामिल थे.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर रांची डीसी ने की बैठक, दिए कई निर्देश