Indian Coast Guard : भारतीय कोस्ट गार्ड ने अंडमान के पास समुद्र में मछली पकड़ने वाली एक नाव से 5 टन ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की है. डिफेंस अधिकारियों के अनुसार, यह अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स खेप है, जिसे कोस्ट गार्ड ने पकड़ा है. यह ड्रग्स किस किस्म का था और इसके अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि मामले की पूरी जांच के बाद ही और अधिक जानकारी दी जाएगी.

15 नवंबर को पोरबंदर में पकड़ी थी 500 केजी ड्रग्स

यह बड़ी कार्रवाई पिछले कुछ समय में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ किए गए कई ऑपरेशनों से एक महत्वपूर्ण कदम है. 15 नवंबर को  गुजरात के पोरबंदर तट से 500 किलो ड्रग्स जब्त की गई थी, जिसकी कीमत करीब 700 करोड़ रुपये बताई गई थी. इस ऑपरेशन में कोस्ट गार्ड के साथ गुजरात एटीएस और एनसीबी की टीमों ने मिलकर कार्रवाई की थी.

दिल्ली में भी ड्रग्स के बड़े केस का खुलासा

इसी साल अक्टूबर में दिल्ली में एक और बड़ी ड्रग्स तस्करी का मामला सामने आया था, जिसमें 2 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई थी. यह ड्रग्स नमकीन के पैकेट में छिपाई गई थी और दुबई से दिल्ली पहुंची थी. इस मामले को अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स केस माना जा रहा है, जिसमें पुलिस अगस्त से लगातार जांच कर रही थी.

https://x.com/ani_digital/status/1860919419855159756

Also Read: रांची समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड, जानें आज का मौसम और तापमान का हाल

Share.
Exit mobile version