Jaipur : जयपुर एयरपोर्ट पर डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें 3.7 करोड़ रुपये कीमत का हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई बुधवार देर रात बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट FD 130 में यात्रा कर रहे दो यात्रियों के खिलाफ की गई. जहां एक महिला यात्री के ट्रॉली बैग से यह नशीला पदार्थ पकड़ा गया है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस 3.7 किलो हाइड्रोपोनिक वीड की कीमत 3.7 करोड़ रुपये बताई जा रही है. DRI ने नशे की तस्करी के सिंडिकेट से जुड़े एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
वहीं इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गंभीर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में नशे के कारोबार में पुलिस कर्मी भी शामिल हैं. गहलोत ने आरोप लगाया कि प्रशासन और सरकार इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसके कारण नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 5 सालों में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी नशे के कारोबार में लिप्त पाए गए हैं. गहलोत ने ड्रग्स के बढ़ते कारोबार को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि नशे की समस्या अब स्कूलों और कॉलेजों तक फैल गई है, और युवा इसके चंगुल में फंस रहे हैं.
Also Read: पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमला, जानें क्या हुआ आगे…
Also Read: हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव आज, शाम 4 बजे तक होगा मतदान
Also Read:IND vs ENG : भारत ने पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हासिल की जीत, अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी
Also Read:अफवाह ने ली 13 लोगों की जान, PM मोदी ने जताया दुख
Also Read:इस दिन रांची की बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानें क्या होगा नया रूट
Also Read: झारखंड के इन इलाकों में आज कोहरे को लेकर अलर्ट जारी
Also Read: हिंदपीढ़ी में छिनतई के बाद फायरिंग, जानें आगे क्या हुआ…
Also Read: 500 से अधिक शहीद अधिकारी और जवानों का बदला लिया : DGP