चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र से सुरक्षाबलों ने एक पांच किलो आईईडी बरामद किया है. सुरक्षाबलों ने कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों के तीन बंकर को  ध्वस्त किया. सर्च अभियान के दौरान दैनिक उपयोग का सामानों की बरामदगी की गई.

नक्सलियों के खिलाफ सर्च के दौरान सुरक्षाबलों को लक्षित करने के लिए लगाये गये आईईडी बम को पुलिस ने बरामद किया. आईईडी बम को घटनास्थल पर ही सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज कर दिया. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. इसी सूचना पर पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन, 197बटालियन, 157 बटालियन, 174 बटालियन, 193बटालियन, 07 बटालियन, 26 बटालियन की टीम लगातार अभियान चला रही है.

 

ये भी पढ़ें: विस्थापित की मांगों को लेकर पावर प्लांट का गेट करेंगे जाम, गिरिडीह सांसद भी उतरे समर्थन में

Share.
Exit mobile version