पटना : बिहार से एक बड़ी ख़बर सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक, बिहार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया है. जब्त किए गये कफ सिरप का बाजार मूल्य 10 करोड़ से ऊपर बताया जा रहा है.
बिहार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनंद के नेतृत्व में ये बड़ी कार्रवाई की गई है. ये कार्रवाई बेगूसराय के बछवारा रेलवे स्टेशन के पास की गई है, जहां कंटेनर में प्रतिबंधित कफ सिरप की 90 हजार बोतलें बरामद की गई.
जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित कफ सिरप गुजरात से त्रिपुरा होकर बांग्लादेश भेजा जा रहा था लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर बिहार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ये बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ से अधिक मूल्य के कफ सिरप को जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें : पद्मश्री कपिलदेव प्रसाद का निधन, सीएम नीतीश ने जताया शोक, कहा-अपूरणीय क्षति