पलामू : जिले में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड(एटीएस) और पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और तीन जिंदा गोलियां भी बरामद की हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं. पलामू के एसपी रीष्मा रमेशन ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
एसपी ने कही यह बात
एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि यह गिरफ्तारी पलामू के चैनपुर क्षेत्र में हाल ही में हुई फायरिंग के बाद की गई. पुलिस की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर इन आरोपियों को पकड़ा और हथियार बरामद किए. एसपी ने यह भी बताया कि सुजीत सिन्हा गिरोह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, क्योंकि इसके नाम पर कई लोगों से रंगदारी की मांग की जा रही थी. कुछ दिन पहले ही छत्तरपुर से भी दो और अपराधी गिरफ्तार किए गए थे.
जेजेएमपी का कमांडर रह चुका है दीपक भुईयां
गिरफ्तार अपराधियों में पलामू के शाहपुर के अशफाक खान, पांकी के खपरमंडा के कुश कुमार यादव, पांकी के चापी का दीपक भुईयां, सतबरवा के पोची के गुलशन कुमार, चैनपुर के आशिफ अहमद और शाहपुर के फरहान कुरैशी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि दीपक भुईयां पूर्व में जेजेएमपी का कमांडर रह चुका है और हाल ही में वह सुजीत सिन्हा के गिरोह से जुड़ा था. एसपी ने बताया कि इस गिरोह से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को मिली है, जिसके आधार पर और भी छापेमारी की जा रही है. इस कार्रवाई में पुलिस के अधिकारियों जैसे इंस्पेक्टर जीतराम महली, सब इंस्पेक्टर श्रीराम शर्मा, रंजीत कुमार, अनिल विद्यार्थी, राजकुमार मेहता की सराहनीय भूमिका रही.
Also Read: रांची में दुर्गा पूजा घूमने के क्रम में हुआ था म’र्डर, पुलिस ने दो आरोपी युवकों को दबोचा