Chhatisgarh Naxali Encounter :  छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिले से सटे महाराष्ट्र सीमा क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. इस मुठभेड़ में अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि दो पुलिस जवान घायल हो गए हैं. घटना शनिवार, 16 नवंबर को सुबह 8 बजे के आसपास हुई जब सुरक्षा बलों ने उत्तर अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग अभियान शुरू किया था.

रुक-रुक कर हो रही फायरिंग

मुठभेड़ के दौरान रुक-रुक कर दोनों पक्षों के बीच फायरिंग का सिलसिला जारी है. मुठभेड़ टेकामेटा और काखुर के जंगलों में चल रही है. कांकेर के पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है और बताया कि यह मुठभेड़ अब भी जारी है. उन्होंने कहा, “कोर एरिया होने के कारण जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है, लेकिन जैसे ही संपर्क होता है, पूरी जानकारी दी जाएगी.”

घायल जवानों की हालत स्थिर

मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं, जिनकी पहचान डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड), एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम से की गई है. दोनों घायल जवानों की हालत सामान्य बताई जा रही है और उन्हें रायपुर में बेहतर इलाज के लिए भेजा जा रहा है.

सर्चिंग अभियान और हथियारों की बरामदगी

सर्चिंग अभियान में पुलिस ने 5 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं और उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए हैं. पुलिस ने यह भी बताया कि मुठभेड़ के दौरान और सर्चिंग ऑपरेशन के तहत नक्सलियों से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

सुरक्षा बलों का अभियान जारी

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी दी कि यह मुठभेड़ उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ चल रही एक सर्चिंग कार्रवाई का हिस्सा है. उन्होंने कहा, “हमारी टीम पूरी सतर्कता से ऑपरेशन को आगे बढ़ा रही है और पूरी जानकारी ऑपरेशन समाप्त होने के बाद सार्वजनिक की जाएगी.”

Also Read: चुनाव के बीच झामुमो ने लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम को पार्टी से निकाला, जानें वजह

Share.
Exit mobile version