सरायकेला/खरसावां: जिले में गौ तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायल के निर्देश पर गठित विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने गुरुवार देर रात करीब 8 बजे कुचाई थाना क्षेत्र में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 44 बैल को पकड़ा. यह कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय तरीके से की गई, जिससे तस्करों को किसी प्रकार का अंदाजा नहीं हुआ.
एसटीएफ ने कुचाई क्षेत्र में तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया. हालांकि, ऑपरेशन के बारे में क्षेत्रीय पुलिस को पहले से जानकारी नहीं थी. ऑपरेशन की सफलता के बाद एसटीएफ ने कुचाई थाना प्रभारी को सूचित किया और पकड़े गए बैल को पुलिस के हवाले कर दिया. इन बैलों को तस्करी के लिए दूसरी जगहों पर ले जाया जा रहा था, लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण यह बड़ा खुलासा हुआ. इसके अलावा, पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जो बैल को लेकर जा रहे थे. तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें : पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला