देवघर: मधुपुर-जसीडीह रेल खंड पर जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी नवाडीह रेल फाटक के पास मंगलवार दोपहर में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. रेल फाटक खुला होने के कारण एक अनियंत्रित ट्रक तेज रफ्तार से आ रही झाझा-आसनसोल ईएमयू पैसेंजर में टक्कर मार दिया. इससे ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद उक्त रेल खंड के एक लाइन में ट्रेनों का परिचालन फिलहाल बाधित हो गया है. क्षतिग्रस्त ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटाने का काम जारी है. वहीं झाझा-आसनसोल ईएमयू पैसेंजर भी मौके पर ही खड़ी है. रेलवे ट्रैक से क्षतिग्रस्त तक का मलवा हटाने के बाद रेल परिचालन के सामान्य होने की संभावना जताई जा रही है. इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मामले में रेल फाटक के गेटमैन की लापरवाही सामने आई है, जिसके कारण ट्रेन का सिग्नल होने के बाद भी रेल फाटक खुला रह गया और हादसा हुआ. हादसे की जानकारी पाकर रेलवे, आरपीएफ और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है.