रांची/रामगढ़ : तेज रफ्तार गाड़ियों का नियंत्रण न होने के कारण रामगढ़ घाटी में अक्सर दुर्घटना घट रही है. बीते देर रात भी घाटी में अनियंत्रित होकर टेलर डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गई. टेलर पर लोड पाइप सड़क पर बिखर गया, जिसके कारण घाटी में दोनों साइड की सड़क जाम हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस करीब तीन किलोमीटर तक पैदल चल घटनास्थल पर पहुंची और वनवे लेन में एक ओर से आवागमन किसी तरह चालू कराया. इस घटना में टेलर का ड्राइवर व खलासी घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

घटना के बाद घाटी में लगी गाड़ियों की लंबी कतार

घटना के बाद रांची पटना मुख्य मार्ग एनएच 33 घाटी पूरी तरह से दोनों लेन जाम हो गया. पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक ओर से आवागमन को शरू कराया. इस दौरान कई वाहन जाम में फंसे रहे. जाम दोनों ओर करीब सात किलोमीटर तक लग गया था. पुलिस ने दो हाइड्रा मंगा कर सड़क पर बिखरे लोहे के पाइप से बने सामान को हटाने में जुट गई.

ये भी पढ़ें : प्रगति मैदान के टनल में फिसली बाइक, पुलिस सब-इंस्पेक्टर की मौत

Share.
Exit mobile version