Road Accident : मुंबई के कुर्ला इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें बेकाबू बेस्ट की 332 नंबर की बस ने 30 से ज्यादा लोगों को रौंद डाला. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 6 लोगों की जान चली गई है, जबकि लगभग दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मृतकों में 3 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. हादसे के दौरान बस ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया.
क्या है मामला
घटना सोमवार देर रात की है, जब बेस्ट बस कुर्ला से अंधेरी जा रही थी. अंबेडकर नगर स्थित बुद्ध कॉलोनी के पास बस अचानक बेकाबू हो गई और कई लोगों को कुचलते हुए एक सोसाइटी की दीवार से टकराकर रुक गई. इस दौरान घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल व्यक्तियों को भाभा और सायन अस्पतालों में पहुंचाया.
पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार हादसे की वजह क्या रही. हादसे के बाद फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई. स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि बेकाबू बस द्वारा किए गए नुकसान और इसकी असल वजह का पता लगाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है.
Also Read: रांची समेत झारखंड के कई जिलों में आज भी कोहरे का साया, जानें कब साफ होगा मौसम