कोटा : राजस्थान के कोटा में बड़ा हादसा हो गया है. शिव बारात निकाले जाने के दौरान करंट की चपेट में आने से करीब 14 बच्चे झुलस गए हैं. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई है. सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | Rajasthan: Several children were electrocuted during a procession on the occasion of Mahashivratri, in Kota. Further details awaited. pic.twitter.com/F5srBhO9kz
— ANI (@ANI) March 8, 2024
मामले की जानकारी देते हुए कोटा की एसपी (सीटी) अमृता धवन ने बताया कि कुछ लोग कलशों में पानी भरने के लिए इकट्ठा हुए थे जिसमें 20-25 बच्चे और कुछ महिलाएं-पुरुष शामिल थे. इसी में एक बच्चे के हाथ में 20 से 22 फुट का काफी लंबा लोहे का पाइप था. ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से वो पाइप टकरा गया जिससे वो झुलस गया. उसे बचाने के लिए जो बच्चे वहां इकट्ठा हुए वो भी करंट की चपेट में आ गए और झुलस गए. यह घटना दोपहर 12 से 12:30 बजे के बीच हुई है.
अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर उनको उपचार दिया जा रहा है. हमारी पहली कोशिश यही है कि सभी बच्चों का इलाज अच्छे से हो. उन्होंने कहा कि इसमें से एक बच्चे की हालत गंभीर है और वो 100 फीसदी तक झुलस चुका है जबिक एक अन्य बच्चे को 50 फीसदी बर्न इंजरी हुई है. बाकी बच्चे उससे कम प्रभावित हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: मार्च महीने में दिखेंगे मौसम के तीन रंग, रात गर्म तो दिन रहेगा कूल-कूल