साहिबगंज : झारखंड के साहिबगंज जिले में शनिवार सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी गंगा में डूब गई और चालक लापता हो गया. यह घटना राजमहल अनुमंडल के राधा नगर क्षेत्र में सुबह करीब 7:45 बजे हुई.
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि दमकल वाहन में पानी की कमी होने पर गाड़ी गंगा से पानी भरने के लिए तट पर आई थी. अग्निशमन वाहन के चालक अरुण कुमार गाड़ी को बैक कर रहे थे, तभी मिट्टी धंसने से गाड़ी गंगा में समा गई. इस दौरान चालक अरुण कुमार गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाए.
चालक को ढूंढने गंगा में उतरे गोताखोर
सूचना मिलने के बाद राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, सीओ यूसुफ शेख और अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे. साथ ही, लापता चालक की खोजबीन के लिए गोताखोरों को बुलाया गया, जो गंगा में उतरकर उसकी तलाश कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक चालक अरुण कुमार का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
Also Read: इस तारीख को महिलाओं के खाते में आ रहे 2500 रुपए, मंईयां सम्मान को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक