दरभंगा : बिहार के दरभंगा में बड़ा हादसा हो गया है. एक शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी के कारण लगी आग ने 6 लोगों की जान ले ली है. इस दर्दनाक घटना से शादी का जश्न मातम में बदल गया.

जानकारी के मुताबिक, बिहार के दरभंगा में एक शादी समारोह में आतिशबाजी के कारण आग लग गई. कुछ ही देर में आग की लपटें सिलेंडर और डीजल स्टॉक तक पहुंच गईं, जिससे जोरदार विस्फोट हो गया. इस घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने में जुट गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा गुरुवार की रात बहेड़ा थाने के आंतोर गांव में छगन पासवान की बेटी की शादी के दौरान हुआ. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है.

ऐसे लगी आग

बारातियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था रामचन्द्र पासवान के आवासीय परिसर में लगे शामियाने में की गयी थी. बारात आने के बाद जमकर आतिशबाजी की गई. जिसकी चिंगारी छप्पर पर जा गिरी. देखते ही देखते पूरे टेंट में आग लग गई. जिससे वहां रखे सिलेंडर और डीजल का स्टॉक फट गया. इस घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है.

आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण वहां पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान आग की लपटें वहां रखे सिलेंडर तक पहुंच गईं, जिससे विस्फोट हो गया. सिलेंडर फटने से निकली आग की लपटों ने रामचन्द्र पासवान के दरवाजे पर रखे डीजल के स्टॉक को अपनी चपेट में ले लिया. परिवार के 6 लोगों के साथ ही तीन मवेशियों की भी मौत हो गई.

दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रोशन ने बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर पर मदद कर रहा है. घटना के पीछे के कारणों की जांच के लिए एक टीम भेजी जा रही है.

ये भी पढ़ें : अगले सात दिन पड़ेगी भीषण गर्मी, 2 से 3 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान, सावधानी बरतने की अपील  

Share.
Exit mobile version