धनबाद: बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर प्रोजेक्ट में आज सुबह करीब 5 बजे एक बड़ा हादसा हुआ. भूमिगत जल के दबाव के कारण कोयला फेस का एक बड़ा हिस्सा स्लाइड कर गया, जिससे हजारों गैलन पानी पुरानी अंडरग्राउंड गैलरियों से तेज आवाज के साथ निकलने लगा. इस दौरान धूल का गुबार उठते ही पूरे धनबाद शहर में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, आवाज इतनी तेज थी कि ऐसा लगा जैसे कोई ज्वालामुखी विस्फोट हुआ हो. भारी मात्रा में धूलकण आसमान में फैल गए, जिससे बैंक मोड़, गोधर और भूली समेत पूरे धनबाद शहर को धूल ने ढक लिया. घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल की ओर उमड़ पड़े.
बता दें कि इस हादसे में कोयला फेस पर जल निकासी के लिए लगाए गए पांच पंप, दर्जनों बिजली लाइन के पोल और एक पुराना ब्रेक डाउन वाहन जलमग्न हो गए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई और कोई घायल नहीं हुआ. कोयला फेस से पिछले दो महीने से कोयला उत्पादन बंद था और यहां डेको कंपनी ठेके पर कोयला उत्पादन कर रही थी. घटना की सूचना मिलते ही बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र के जीएम अनिल कुमार सिन्हा, एजीएम टी. पासवान और राजापुर प्रोजेक्ट के, के.के. सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया. अधिकारियों ने कहा है कि इस घटना की जांच की जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.