औरंगाबाद: औरंगाबाद के दाउदनगर में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार सोन नहर में जा गिरी. हादसे के समय तेज आवाज को सुनकर लोग पहुंचे, लेकिन पता नहीं चला कि कार कहा चली गई.  जब तक कार को पानी से निकाला जाता तब तक  कार में सवार पांच लोगों की डूबने से मौत हो चुकी थी. सभी मृतक पटना के रहने वाले बताए जा रहे हैं. चार युवकों की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के आस-पास होगी, जबकि मरने वालों में एक 16 वर्षीय नाबालिग भी था. मरने वाले पटना के राजीव नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. विस्तृत पहचान अभी सामने नहीं आयी है.

यह दर्दनाक घटना औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के नहर रोड में चमन बिगहा के पास हुई. पटना मेन सोन कैनाल (नहर) में एक कार असंतुलित होकर गिर जाने के कारण कार पर सवार सभी की मौत हो गई.   कुछ लोग बता रहे हैं कि उन्हें आवाज आई थी, लेकिन नजदीक जाने पर कुछ भी पता नहींचल पा रहा था. बाद में जब वहा के स्थानीय ग्रामीणों ने नहर में कार देखी तो पुलिस को सूचना दी. कार निकाली गई पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस ने पुष्टि की कि उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने मृतकों के शव को निकलवा कर जिला मुख्यालय भेजा है. संवाद भेजे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पहनावा से ऐसा लग रहा है कि सभी मृतक कहीं से पूजा कर लौट रहे थे. तीन के शरीर पर सावन का गेरुआ कपड़ा था. बीडीओ मो. जफर इमाम, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.  थानाध्यक्ष ने बताया कि जानकारी से पता चला है कि मृतकों में चार लोग पटना के राजीव नगर के रहने वाले थे. और चालक आरा का रहने वाला था. वही मृतकों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.

Share.
Exit mobile version