पाकुड़ : झारखंड सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण जैसी कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. हिरणपुर प्रखंड में मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप टुडू, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रफीक आलम, उप प्रमुख अब्दुल गनी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी किशन भगत की उपस्थिति में 11 छात्राओं और 15 छात्रों के बीच कुल 26 साइकिलों का वितरण किया गया. सुदूर क्षेत्रों में स्कूल और घर की लंबी दूरी के कारण बच्चे अपनी पढ़ाई न छोड़ें, इसके लिए ये योजनाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं. शिक्षा की रोशनी को जन-जन तक पहुंचाना है, ताकि एक भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे.