रांची। वार्ड 49 अंतर्गत नीम चौक से डोरंडा जाने वाला भुसुर पुल की स्तिथि पूरी तरह जर्जर हो चुका है। जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। रांची में 2 दिनों की लगातार बारिश के बाद पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। वही हमेशा कुछ घंटों के बारिश के बाद ही पानी पुल के ऊपर से बहने लगता है।
स्थानीय लोगों ने बताया की पुल की स्तिथि जर्जर हो चुका है। साथ ही पुल के दोनो तरफ गार्ड वॉल या रेलिंग आज तक नही बनाया गया है जिससे बरसात के दिनो मे पानी पुल के ऊपर से बहने के कारण कोई घटना घट सकती है। वही वार्ड 49 की पार्षद जमीला खातून ने बताया कि पुल की स्तिथि बहुत ही जर्जर हो चुका है।
कई बार आस पास के लोगो ने इसकी शिकायत हमारे पास की है। पिछले 1 महीने से बरसात को देखते हुए जेसीबी लगा कर पुल के आस पास सफाई करवाया गया है इसके बावजूद ये स्तिथि देखने को मिल रहा है। वही पार्षद ने बताया की पुल की स्तिथि को नगर आयुक्त से मिल कर जांच भी करवाया गया था जिसमे ये पाया गया था की पुल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। पुल को ध्वस्त कर नए पुल की निर्माण की जरूरत है। रांची नगर निगम को इस पुल पर ध्यान देने की जरूरत है। ताकि कोई अप्रिय घटना घटने से रोका जा सके।