रांची: राजधानी के भुताहा तालाब स्थित श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति की ओर से चैती दुर्गा पूजा और चैत्र नवरात्र को लेकर पंडाल निर्माण का भूमि पूजन किया गया. पूजा के सभी अनुष्ठान मंदिर के पुजारी सुभाष चंद्र मिश्रा की ओर से विधि विधान पूर्वक संपन्न कराए गये. बताया गया कि इस साल पहले से बड़ा और आकर्षक पूजा पंडाल बनाया जाएगा. मां दुर्गा की बड़ी प्रतिमा स्थापित कर पूजा धूमधाम से की जाएगी. भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक किशोर साहू, राजकुमार गुप्ता, रमेश सिंह, उदय साहू, अध्यक्ष शंकर दुबे, महामंत्री गोपाल पारीक,कोषाध्यक्ष संजय सिंह (लल्लू सिंह),दीपू सिंह, महेश चन्द्रा,नमन भारतीय,राहुल रजक,संजय तिवारी, करण सिंह, मोहित रजक, आयुष रजक (पवन),आकाश रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, आशीष रजक समेत अन्य शामिल हुए. इस मौके पर मां भवानी की पूजा-अर्चना व आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.

ये भी पढ़ें: चलती कार में अचानक लगी आग, सवारों ने कूदकर बचाई अपनी जान

Share.
Exit mobile version