Box Office Report: 1 नवंबर 2024 को रिलीज हुई दो बड़ी फिल्में ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. लेकिन अब कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने अजय देवगन की एक्शन-ड्रामा से आगे निकलते हुए शानदार कलेक्शन किया है.
‘भूल भुलैया 3’ की कमाई
अनीस बज्मी निर्देशित ‘भूल भुलैया 3’ ने शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई. फिल्म ने पहले दिन 53.5 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग की. तीन हफ्तों में फिल्म ने कुल 243.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. शनिवार को (रिलीज के 23वें दिन) फिल्म ने 2.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
‘सिंघम अगेन’ की टोटल कमाई
रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी अच्छी शुरुआत के साथ बॉक्स ऑफिस पर उतरी थी. लेकिन तीसरे हफ्ते में फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई. शनिवार को (23वें दिन) फिल्म ने 1.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसकी कुल कमाई 238.55 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि शुरुआती दिनों में ‘सिंघम अगेन’ ने ‘भूल भुलैया 3’ से बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन लंबे रन में कार्तिक आर्यन की फिल्म ने बाजी मार ली है हॉरर-कॉमेडी का जादू दर्शकों पर चल रहा है, और यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर के रूप में उभर रही है. दोनों फिल्मों के प्रदर्शन से साफ है कि वीकेंड्स पर इनकी कमाई बढ़ सकती है. अब देखना होगा कि आने वाले हफ्तों में कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा टिकाऊ साबित होती है.