रांची: राजधानी रांची में चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति ने दुर्गा उत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी. समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह ने सभी पदाधिकारियों ने इस वर्ष के आयोजन को लेकर तैयारियों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि नवरात्र के पंचमी तिथि से पूजा पंडाल लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक पवन सिंह द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. भजन गायिकाएं शालिनी और सोना सिंह भी अपनी प्रस्तुति देंगी. नवरात्र के छठे दिन अरविंद अकेला कल्लू और अन्य कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे. विशेष रूप से बनारस से आए 11 पुरोहितों के द्वारा मां भवानी की महाआरती की जाएगी. इसके बाद भजन गायक गजेंद्र प्रताप सिंह मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे. सुरक्षा की दृष्टि से समिति ने पूजा पंडाल और सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है. इस बार महिलाओं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लें और मां भवानी की कृपा प्राप्त करें.

Share.
Exit mobile version