पटना : भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आज प्रशांत किशोर की पार्टी ‘जनसुराज’ में शामिल होंगी. बताया जा रहा कि आज दोपहर 3 बजे जन सुराज पार्टी से आधिकारिक रूप से जुड़ने वाली हैं. जानकारी के मुताबिक, जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर उन्हें अध्यक्षता दिलाएंगे. हालांकि, अक्षरा सिंह की ओर से अभी तक इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. जन सुराज पार्टी की ओर से पटना में आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है. उम्मीद है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षरा की जन सुराज पार्टी की एंट्री की घोषणा हो सकती है. खबरों की मानें, तो 2024 के लोकसभा चुनाव में अक्षरा सिंह पार्टी की प्रत्याशी हो सकती है और उन्हे सांसदी का टिकट भी मिल सकता है.
अक्षरा सिंह लड़ेंगी चुनाव?
खबरों के अनुसार, अक्षरा सिंह ने प्रशांत किशोर से प्रभावित होकर उनकी पार्टी की सदस्यता लेने का निर्णय लिया है. बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार में जनसुराज यात्रा निकाल रहे हैं और गांवों-गांवों में घूम-घूमकर लोगों को राजनीति को लेकर जागरुक कर रहे हैं. इसी के साथ प्रशांत किशोर जमकर बिहार की महागठबंधन सरकार से लेकर बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं खासतौर पर उनका निशाना लालू यादव की पार्टी ‘राजद’ और नीतीश कुमार पर रहता है. वहीं अब बहुत जल्द अक्षरा सिंह भी प्रशांत किशोर की साथी बन जाएंगी.
इसे भी पढ़ें: हेमंत सरकार जनता को ठगने का कर रही काम : बाबूलाल मरांडी