धनबाद : जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है, जहां धोबा टांड़ शास्त्री नगर गैलेक्सी अपार्टमेंट में आग लगने से अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन हालात बिगड़ता देख फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई. इसके बाद दमकल के दो वाहन और पुलिस पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. शुक्र है इस दौरान जान-माल की क्षति नहीं हुई. बताया गया कि अपार्टमेंट में नवरात्र के दौरान कन्या पूजन को लेकर भोग बनाया जा रहा था, इसी दौरान आग लग गई.