जमशेदपुर : भीम आर्मी भारत एकता मिशन व आज़ाद समाज पार्टी की ओर से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आज 01 नवंबर को धरना–प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पलामू जिला के पांकी विधायक शशिभूषण मेहता के मुस्लिम समुदाय के प्रति असंवैधानिक व दंगा फसाद वाले बयान के खिलाफ नारेबाजी की गई, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है. इस दौरान भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता पर सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई.
सीएम के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन
काशिफ राजा सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष, आजाद समाज पार्टी ने कहा कि धरना प्रदर्शन कर देश एवं राज्य में फैल रही नफरत की राजनीति को खत्म करने की मांग की गई है। भारतीय संविधान के जनक बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी लोग जुलूस की शक्ल में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और देश में नफरत की राजनीति करने वालों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जहा संस्था द्वारा उपायुक्त के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम 10सूत्री मांगपत्र सौंप कर विशेष समुदाय के खिलाफ बयानबाजी करने वाले नेताओं पर कार्रवाई की मांग की गई.