रांची : कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव हत्याकांड का राज जल्द खुल सकता है. रांची पुलिस ने इस मामले में भीखन गंझू को रिमांड पर लिया है. हज़ारीबाग सेंट्रल जेल से भीखन गंझू को रिमांड पर रांची पुलिस पूछताछ के लिए लायी है. गुप्त स्थान पर भीखन गंझू को रखा गया है. बताते चलें कि रातू थाना क्षेत्र में 4 जनवरी को अपराधियों ने कोयला कारोबारी को गोली मारकर हत्या कर दी थी.

टीएसपीसी संगठन ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी

चार जनवरी को रांची में तिलता चौक के समीप आस्थापुरम में अभिषेक श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या टीपीसीएस संगठन द्वारा की गई थी. अभिषेक श्रीवास्तव को लगातार चेतावनी दी जा रही थी. संगठन का पैसा खा कर बैठा था उसे वापस करने के लिए बोला जा रहा था. क्षेत्र में जो भी कोयला का काम कर रहा था, बंद करने के लिए बोला जा रहा था. पर न तो उसने काम बंद किया और न ही संगठन का पैसा लौटाया. इस कारण संगठन द्वारा अभिषेक पर फौजी कार्रवाई की गई. कुछ माह पूर्व लातेहार के बालूमाथ में राजेंद्र प्रसाद साहु पर संगठन द्वारा फौजी कार्रवाई की गई थी. पर्चा में चेतावनी दी गई है कि क्षेत्र में जितने भी ट्रांस्पोर्टर, डीओ होल्डर, सभी तरह की कंपनियां, छोटे बड़े लिफ्टर, ठेकेदार हैं, संगठन से बात करके ही काम करें. अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी मिली थी.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाला : सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने छठा समन भेजा

Share.
Exit mobile version