रामगढ़ : भारतमाला सड़क परियोजना के कर्मियों पर ग्रामीणों से बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप लगा है। मामला रामगढ़ के बरियातू पंचायत के पारटांड गांव का है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जमीन अधिग्रहण के एवज में मिलने वाले मुआवजे की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग करने पर निर्माण कंपनी के कर्मियों ने मारपीट की और झूठे केस में जेल भेजवाने की धमकी दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जबतक मुआवजा का भुगतान नहीं होता है तबतक उनकी जमीन पर काम नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन जबरन उनकी जमीन पर काम किया जा रहा है। उनके मकानों को तोड़ा जा रहा है। पेड़ों को काटा जा रहा है।

8 जून को जनसभा

ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर एक बैठक किया, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 8 जून को सभी भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए जमीन देने वाले सभी रैयत एक जनसभा करेंगे। जनसभा में लिये गये फैसलों से विभागीय पदाधिकारियों, परियोजना के पदाधिकारियों और सभी संस्थाओं को अवगत कराया जाएगा। बैठक में बरियातू पंचायत के मुखिया राजकुमार साव, पंसस देवव्रत सोनी, वार्ड सदस्य मुकेश सिंह, रामलोचन महतो, मानव अधिकार सहयोग संघ अध्यक्ष सुनील राज चक्रवर्ती, लक्ष्मण महतो, भवानी महतो, वकील देव महतो, फागु मुंडा, विनोद मुंडा, कुलदीप मुंडा, सोनू सोनी, गुलाब महतो, विक्रम महतो, मुकेश महतो सावन मुंडा विष्णु महतो, मंगरा मुंडा, तुलेश्वर मुंडा, रावण मुंडा समेत कई लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: भारत को सुदृढ़ और सशक्त राष्ट्र बनाने में राजीव गांधी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : कांग्रेस

Share.
Exit mobile version