रांची : NHAI ने ओड़िशा के लिट्टीबेड़ा से सीठियो तक भारतमाला परियोजना के तहत छह लेन रोड बनाने के लिए एक और सेक्शन लतरा से सीठियो रांची रिंग रोड तक का टेंडर जारी कर दिया है. लगभग 46 किमी लंबे इस रोड को बनाने के लिए एनएचएआइ की ओर से टेंडर जारी किया गया है. नेशनल हाइवे 143 डी में बनने वाला यह रोड पूरी तरह से ग्रीनफील्ड होगा. विभागीय सूत्रों के अनुसार इसके निर्माण में लगभ 2235 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जिसमें सिविल वर्क 1167.97 करोड़ का होगा. शेष राशि भू-अर्जन इत्यादि में खर्च की जायेगी. जनवरी माह तक टेंडर निष्पादन की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी यह प्रयास किया जाये कि जून-जुलाई से इस एक सेक्शन पर काम शुरू किया जाये.

लिट्टीबेड़ा से सीठियो तक चार सेक्शन में रोड बनेगा

लिट्टीबेड़ा से सीठियो तक चार सेक्शन में रोड बनना है. वह कॉरिडोर रांची, खूंटी, सिमडेगा गुमला होते हुए ओड़िशा के राउरकेला से गुजरेगा. चारों जिलों में पहले ही जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी हो चुकी है. कुछ सेक्शन में अभी मुआवजा का काम लटका हुआ है. यह प्रयास हो रहा है कि जल्द इसे क्लीयर किया जाये. बता दें कि पूरे सेक्शन की लंबाई 149 किमी है, जिसमें अभी तक तीन सेक्शन में टेंडर जारी हो चुका है. एक सेक्शन के 46 किमी रोड निर्माण की निविदा जारी हुई है. एक सेक्शन क्योंदपानी से लतरा का टेंडर भी जल्द जारी होगा। इस कॉरिडोर के बन जाने से 120 किमी की रफ्तार से वाहन चलेंगे.

इसे  भी पढ़ें: मंच को लेकर भिड़े मुखिया समर्थक और पूजा समिति के लोग, बहस के साथ हाथापाई भी

Share.
Exit mobile version