Ranchi : रांची जिला के 14 गांव से भारतमाला प्रोजेक्ट गुजरेगी. इसके तहत 148 करोड़ रुपये जिला भू-अर्जन कार्यालय को दिए जा चुके हैँ. जो रैयतों के बीच बांटा जाना है. इनमें से 100 करोड़ रुपये का भुगतान रैयतों के बीच किया जा चुका है. शेष राशि का भी भुगतान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया है.
भूमि पर खेती होने के कारण भी भूमि अधिग्रहण नहीं हो पाया
भू-अर्जन वाले भूमि पर खेती होने के कारण भी भूमि अधिग्रहण नहीं हुआ है. फसल कटते ही भूमि अधिग्रहित कर ली जाएगी.
81.49 किलोमीटर लंबी 8 लेन सड़क बननी है
प्रोजेक्ट के तहत 81.49 किलोमीटर लंबी 8 लेन सड़क बननी है, जो जैनामोड़ और धनबाद को जोड़ेगी. रांची जिला में 10 किलोमीटर तक भारतमाला की सड़क गुजरेगी. रांची में ओरमांझी से गोला तक करीब 751 रैयतों की जमीन ली जा रही है.
इन गाँवों की जमीने ली जा रही हैँ
14 गांव में चारू, हेथनगरु, अपर नगरु, बनलोटवा, सनरी, खुदिया , लोटवा, कूटे, रोला, गुढ़ू, कुरूम, चेतनबाड़ी, तापे, कोवालु, पालू गांव शामिल. इस 167 एकड़ जमीन में 16 मौजा शामिल है. स्ट्रक्चर एवज में 14 करोड़ रुपये में 4 करोड़ रुपये का भी भुगतान कर दिया गया है. वहीं, तापे, पालू सहित अन्य गांव के रैयतों का भुगतान होना शेष है, जिसे लेकर दिशा-निर्देश भी दिया गया है. उधर इन गांव में संबंधित चिन्हित भूमि की खरीद बिक्री पर भी रोक लगाया गया है.
करीब 10194 करोड़ रुपए खर्च होंगे
झारखंड के हिस्से में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण में करीब 10194 करोड़ रुपए खर्च होंगे. एक्सप्रेस-वे धनबाद, बोकारो, रामगढ़, रांची, हजारीबाग और चतरा जिले से होकर गुजरेगी. वाराणसी-रांची-कोलाकाता एक्सप्रेस-वे में से 203 किलोमीटर सड़क झारखंड में बनेगी.