बोकारो: बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार प्रखंड के सभागार में जमीन के सत्यापन को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक हुई. पेटरवार अंचल के एटके मौजा के लोग अपने-अपने जमीन के कागज, रसीद व खतियान के साथ प्रखंड सभागार मे उपस्थित हुए. वहीं भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा ने बताया कि वैसे लोग जो किसी कारण से अपना जमीन के एवज में भुगतान नहीं ले पाए है उनके लिए ये कैम्प लगाया गया है. ताकि वह अपनी मुआवजा राशि ले लें अन्यथा मुआवजा राशि कोर्ट में जमा कर दिया जायेगा. उसके बाद वे अपना राशि कोर्ट से प्राप्त कर सकेंगे. जबकि बनारस से कोलकाता एक्सप्रेस 6 लाईन सड़क का निर्माण चल रहा है. उसी में जमीन के मालिक को सत्यापन कर मुआवजा दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: वाहन जांच चलाकर पुलिस ने 71.15 लीटर विदेशी शराब किया जब्त, आरोपी गिरफ्तार