रांची: जेएसएससी परीक्षा रद्द होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है. छात्र-छात्राओं में इसको लेकर काफी आक्रोश बढ़ा हुआ है. आज राजधानी रांची के लालपुर स्थित सर्कुलर रोड में भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के द्वारा जेएसएससी परीक्षा कैंसिल किए जाने के विरोध में झारखंड सरकार का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के दौरान भारी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे. विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा युवा कार्यकर्ताओं ने जमकर झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
बेरोजगार युवाओं को लगातार ठगने का कार्य किया जा रहा है : रमेश सिंह
कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा, झारखंड रमेश सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से झारखंड सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं को लगातार ठगने का कार्य किया जा रहा है. परीक्षाओं को कैंसिल कर उनकी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखे बिना इस प्रकार का कृत किया जा रहा है, जिसका हम सब विरोध करते हैं.
उन्होंने कहा कि लाखों छात्रों ने फॉर्म भरा था. छात्र ज्यादातर गांव से आते हैं. अपनी जमीन गिरवी रखकर, जमीन बेच कर रखकर शहर पढ़ने आते हैं. शहर आ कर पार्ट टाइम जॉब करते हैं, नाइट ड्यूटी करते हैं. इस तरह से मजबूती से पढ़ने आते हैं. तब जाकर फॉर्म भर पाते हैं. उनके साथ अगर इस प्रकार का छल सरकार द्वारा किया जाएगा तो यह बहुत ही निंदनीय है. उसी के विरोध में आज मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जा रहा है. उन्हे जगाने की कोशिश कर रहे हैं कि छात्रों के साथ छल करना बंद करें.
ये भी पढ़ें: उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, हस्तशिल्पकारों को दी गई योजनाओं की जानकारी
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.