बोकारो : जिला के गोविंदपुर B, C पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन बेरमो वीडियो मधु कुमारी पंचायत के मुखिया B चंद्रदेव घासी मुखिया सी पंचायत विकास सिंह ऑफ बबलू एसबीआई के मुख्य प्रबंधक सुभाष प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बेरमो बीडीओ ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा एक सरकारी पहल है जो आयुष्मान भारत उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, पीएम सुनिधि आदि जैसी प्रमुख केंद्रीय योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके कार्यान्वन पर नजर रखने के लिए पूरे देश में चलाई जा रही है. बेरमो बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि इसके तहत व्यावसायिक प्रशिक्षण शुरू करने के लिए उम्मीदवारों की कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. प्रशिक्षण कार्यक्रम में उम्मीदवारों के पास बुनियादी शिक्षा होनी चाहिए. यह कार्यक्रम अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और विकलांग लोगों के लिए भी खुला है. इसका मुख्य उद्देश्य योजना को वैसे वंचितों एवं कमजोर लोग तक पहुंचाना है जो विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र है लेकिन अभी तक लाभ नहीं उठाया है.

इसे भी पढ़ें: जोड़ा फाटक के पेट्रोल पंप में सीएनजी गैस पंप का उद्घाटन

Share.
Exit mobile version