बोकारो : 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री रामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश सहित विश्व में जश्न मनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है. इसको लेकर बेरमो में भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजन किये जा रहे है. युवा व्यवसायी संघ फुसरो भी इसमें आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने जा रहा है. इसके लिए संघ के संचालन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश ही नहीं पूरे विश्व में हर्ष का माहौल है. 22 जनवरी को सभी मिलकर पूरे फुसरो बाजार में आतिशबाजी की जाएगी. बड़े एलईडी टीवी प अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में सभी मिलकर बाजार की साफ सफाई की जाएगी. तोरण द्वारा बनवाया जा रहा है. फुसरो को इस तरह से सजाया जाएगा मानो हमारा फुसरो अयोध्या से कम नहीं है.

बताया कि इस खुशी के माहौल को सभी धर्म हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई मिलकर मनाने जा रहे हैं. आतिशबाजी के लिए बहुत सारे मुस्लिम परिवार के लोग सहयोग कर रहे हैं. कहा कि यह एक ऐसा अवसर आया है कि पूरा भारत एक सूत्र में बंधा है. इस दिन को हम सभी धर्म के लोग एक दूसरे का भाई बनकर मनाएंगे. कहा कि इसमें सारे व्यवसाईयों का सहयोग मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें: हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स में न्यूजीलैंड की इटली पर 3-1 से जीत

Share.
Exit mobile version