जामताड़ा: किसी में दम है तो राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को रोक कर दिखा दे. आज पूरे देश की जनता राहुल के साथ आ रही है. आने वाले लोकसभा चुनाव में इस भारत जोड़ो यात्रा का व्यापक असर भी दिखाई देगा. शनिवार रात को हंसडीहा से लौटने के क्रम में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने उक्त बातें कही. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शेषनारायण ओझा एवं झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज कोलकाता जाने के क्रम में जामताड़ा में रुके, जहां कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने जामताड़ा परिसदन में भव्य स्वागत किया. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जितना भी जोर लगा ले, राहुल गांधी के कदमों को नहीं रोक पाएगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश में फैलती जा रही बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, करप्शन, खासकर गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के शोषण के खिलाफ न्याय यात्रा निकाल रहे हैं, जो मणिपुर से लेकर मुंबई तक जाएगी और इसमें लाखों करोड़ों लोगों का समर्थन उन्हें मिल रहा है. श्रीनिवास ने कहा कि भाजपा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के रूप में स्थापित होती जा रही है. जनहित से जुड़े मुद्दों को छोड़कर देश बचाओ, देश खतरे में है जैसी बातों को लेकर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है.

धार्मिक मुद्दे को सामने लाकर सत्ता हासिल करना चाहती है भाजपा 

राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन ने स्पष्ट रूप से कहा कि इसका व्यापक असर पड़ेगा और परिवर्तन होगा. वहीं राम मंदिर मुद्दे पर राष्ट्रीय सचिव शेषनारायण ओझा ने अपनी बात रखी और कहा कि बीजेपी इवेंट मैनेजमेंट के माध्यम से सत्ता हासिल करना चाहती है. उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी और राम मंदिर बनाने वाले लोगों के द्वारा अगर हमें आमंत्रण मिलता तो हम निशंदेह वहां पहुंचते. यह मंदिर उन लाखों-करोड़ों के नाम समर्पित है, जिन्होंने इसके लिए संघर्ष किया, तन मन धन लगाकर आज इस मुर्त रूप दिया, इसमें भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है. परंतु इस धार्मिक मुद्दे को सामने लाकर सत्ता हासिल करने का पुरजोर प्रयास किया जा रहा है. जो हमें कतई भी मंजूर नहीं. हमें अयोध्या जाना हो तो हम अपनी इच्छा से जाएंगे. कभी भी जाएंगे, रामलाल के दर्शन करेंगे इसके लिए हमें भाजपा के निमंत्रण की जरूरत नहीं है. इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, नंदकिशोर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष असलम अंसारी, विमल भैया, मुस्तफा अंसारी, मुश्ताक अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version