पाकुड़: जिला मुख्यालय के लड्डूबाबू आम बगान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ 2 फरवरी को राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा का प्रवेश होने वाला है, जिसकी तैयारी को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. मंत्री आलमगीर आलम ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया ताकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सभी कार्यकर्ता हजारों की संख्या में शामिल हो. वहीं मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि आजकल के कई राजनीतिक दल है, जो जनता के समक्ष जो बातें रखी जाती है उस पर वह कायम नहीं रह पाते हैं.

नीतीश कुमार पर कटाक्ष

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि हम मर जाएंगे, लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे. वहीं भाजपा की ओर से भी यह कहा गया था कि नीतीश को कभी हम लोग गठबंधन में नहीं जाएंगे. लेकिन वर्तमान परिपेक्ष में सब कुछ धरा का धरा रह गया. उन्होंने कहा कि जनता को यह तय करना है कि जनता के द्वारा चुनी गई सरकार अब कमजोर हो रही है. जनता को यह तय करना है कि जो सरकार उन्होंने चुना है, वह यदि सही नहीं है तो उसे उखाड़ फेंके. उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान परिपेक्ष को देखते ही राहुल गांधी ने न्याय यात्रा प्रारंभ किया है. लोगों को न्याय दिलाने के लिए ही यह यात्रा की शुरुआत हुई है. नीतीश के जाने के बाद इंडिया गठबंधन का क्या होगा से संबंधित पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समय का इंतजार कीजिए वक्त इसका जवाब देगा.

ये भी पढ़ें: 100 करोड़ की लागत से अपग्रेड किया जा रहा रांची एयरपोर्ट, स्टूडेंट्स को 25 किलो तक लगेज ले जाने की छूट

Share.
Exit mobile version