रांची : 14 जनवरी से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत मणिपुर से करेंगे. विभिन्न प्रदेशों से होते हुए भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड में भी प्रवेश करेगी. कांग्रेस की केंद्रीय के अनुसार झारखंड के 13 जिलों में 804 किलोमीटर की दूरी यात्रा के माध्यम से तय होगी. यात्रा को लेकर रूट निर्धारण और पड़ावों पर केंद्रीय कमेटी ने मुहर लगा दी है. इसकी सूचना तमाम राज्यों को भेज भी दी गई है. इसके अनुसार, झारखंड में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान आठ पड़ावों पर रुकेगी. गुरुवार को केंद्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिवों, प्रभारियों, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और कांग्रेस विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक में इसकी सूचना दे दी गई है.
बैठक में झारखंड की ओर से प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव की तैयारियों और राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर चर्चा हुई. यात्रा 15 राज्यों और 110 जिलों से होते हुए सामाजिक न्याय और जनता के मूल सवालों जैसे महंगाई, बेरोजगारी, किसानों और मजदूरों की दयनीय स्थिति, जातिगत जनगणना आदि जैसे मसलों पर जन-जागरण करेगी.