रायगढ़: दो दिन के ब्रेक के बाद रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में शुरू हुई. इस दौरान रायगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस नफरत फैला रही है जबकि प्यार इस देश के डीएनए में है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भविष्य की पीढ़ी के लिए एक ऐसा हिंदुस्तान चाहती है जहां नफरत और हिंसा न हो. इस समय देश के हर कोने में नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है. कुछ लोग कहते हैं कि वे दूसरों को उनकी भाषा के आधार पर पसंद नहीं करते हैं, कुछ कहते हैं कि वे दूसरों को उनके राज्यों के आधार पर पसंद नहीं करते हैं. ऐसे विचार देश को कमजोर करेंगे.
मणिपुर में आग लगी हुई है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी आज तक मणिपुर नहीं गए।
BJP ने दो समुदायों के बीच नफरत फैला दी है। हजारों घर जल गए, लोग मारे गए।
मणिपुर में सिविल वार चल रहा है। वहां सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है।
: @RahulGandhi जी
📍 छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/duuulI3tSu
— Congress (@INCIndia) February 11, 2024
वहीं उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नफरत फैला रहे हैं, जबकि प्यार इस देश के डीएनए में है. इस देश में अलग-अलग धर्मों और अलग-अलग विचारों वाले लोग शांति और प्रेम से रहते हैं. वहीं उन्होंने मणिपुर में हिंसा के दौरान मणिपुर का दौरा नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि मणिपुर में गृह युद्ध चल रहा है पर सरकार को इसकी कोई फिक्र नहीं है. वहीं मणिपुर में हालात केंद्र सरकार के नियंत्रण में नहीं है.
ये भी पढ़ें: बिहार में नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले राजभवन में बड़ा बदलाव