नई दिल्ली : ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे भारत गौरव ट्रेन चलाने जा रहा है. इस ट्रेन के जरिए श्रद्धालु सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने 13 दिवसीय टूर पैकेज की घोषणा की है. यह 16 जून को अमृतसर स्टेशन से चलेगा. पर्यटक अमृतसर, जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अजमेर स्टेशनों से भी अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं.
इस 13 दिवसीय यात्रा में पर्यटक सोमनाथ, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दिव्य दर्शन कर सकेंगे. यह ट्रेन 16 जून को चलेगी और 28 जून को श्रद्धालुओं को लेकर वापस आएगी. इस टूर पैकेज में 3 एसी कम्फर्ट और स्टैंडर्ड क्लास शामिल हैं. खाने-पीने के साथ-साथ सड़क परिवहन, आवास की भी सुविधा मिलेगी. ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, कोच सुरक्षा गार्ड और हाउसकीपिंग की सुविधा होगी. इनमें कम्फर्ट क्लास में 49, स्टैंडर्ड क्लास में 70 और इकोनॉमी क्लास में 648 सीटें हैं. इसके अलावा गोरखपुर से ज्योतिर्लिंग स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी. यह ट्रेन 26 जून को चलेगी. यह 8 जुलाई को गोरखपुर पहुंचेगी. ज्योतिर्लिंग यात्रा टूर पैकेज का नाम है कि गोरखपुर से 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन की शुरुआत होगी.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाला मामले में के. कविता को नहीं मिली राहत, तीन जुलाई तक रहना होगा जेल में
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.