JoharLive Team
रांची । एनआरसी, सीसीए और एनपीआर के विरोध में बुधवार को बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से बुलाए गए भारत बंद का राजधानी रांची सहित राज्य के शहरी इलाकों में कोई खास असर नहीं दिख रहा है। जबकि ग्रामीण इलाकों में बंद का आंशिक असर देखा जा रहा है कई जगहों पर बंद समर्थक सड़कों पर उतरे और सड़क जाम कर दिया। रांची के पिठोरिया, इरबा, कांके, बड़गांई चौक, बरियातू मस्जिद सहित अन्य स्थानों में बंद समर्थकों द्वारा सड़क जाम किए गए। लेकिन पुलिस की सक्रियता से जाम को तुरंत हटा लिया गया। राजधानी रांची के संवेदनशील स्थान मेन रोड का रतन पीपी चौक ,अल्बर्ट एक्का चौक, हरमू रोड और डोरंडा सहित प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी क्षेत्रों के थाना प्रभारी और डीएसपी तथा दंडाधिकारी लगातार अपने अपने क्षेत्रों में कैंप कर रहे हैं। रांची में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। एसएसपी अनीश गुप्ता लगातार कंट्रोल रूम से पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। रिंग रोड से पुलिस ने बंद समर्थकों को हिरासत में लिया है। बंद समस्त समर्थकों को कैंप जेल में रखा गया है। अब तक की मिली सूचना के अनुसार सभी जिले के जिला मुख्यालय में मेन रोड की प्रमुख जगहों की स्थिति सामान्य है। पाकुड़, बोकारो, जमशेदपुर धनबाद, साहिबगंज, हजारीबाग और कोडरमा जिले में बंद का कोई असर नहीं है। यहां बाजार, दुकाने खुले है और सड़कों पर वाहनों का आवागमन दिनों की तरह ही हो रहा है। दुमका में बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गोड्डा में सिदो कान्हू चौक को महिलाओं ने जाम कर दिया है। रामगढ़ जिले में कुज्जू ओपी क्षेत्र के नया मोड़ में बंद समर्थक रामगढ़ पटना फोरलेन मार्ग को करीब 2 घंटे तक जाम कर दिया । इससे फोरलेन के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया। एडीजी अभियान व पुलिस प्रवक्ता मुरारी लाल मीणा ने बताया कि बंद के दौरान अब तक कोई अप्रिय घटना की सूचना कहीं से नहीं मिली है।