पाकुड।अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण से छेड़छाड़ के खिलाफ भारत बंद का पाकुड जिले में मिलाजुला असर है.अधिकांश दुकाने एवं ब्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर बंद का नही के बराबर असर रहा. भारत बंद का असर सड़क आवागमन पर रहा.कोयला एवं पत्थर की ढुलाई सड़क मार्ग से बाधित रही।भीम सेना झारखण्ड मुक्तिमोर्चा एवं कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए आरक्षण के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया एवं सड़क जाम कर आवागमन घण्टो बाधित किया हालांकि आवश्यक सेवाओ को बंद से मुक्त रखा गया ह.