लोहरदगा: संसदीय सीट से आज मंगलवार को भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार मरियानुस तिग्गा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. समर्थकों के बीच गाजे बाजे के साथ नामांकन हेतु पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार, पलायन, स्वास्थ्य, शिक्षा बड़ी समस्या है. अब तक क्षेत्र में पढ़े लिखे नेता की कमी थी निश्चित रूप से मैं लोगों की समस्याओं को दूर करूंगा और उनके बीच रहूंगा. जनता की डिमांड पर मैं चुनाव में खड़ा हुआ हूं और मुझे जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त है.